Join Us On WhatsApp

छात्र संगठनों ने पटना विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की मांग की

Chatr sangathan on pu

पटना विश्वविद्यालय के भूगोल के छात्र अमन लाल का अपहरण कर मारपीट के विरोध मे आज संयुक्त छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में छात्र राजद ,आइसा , भीम आर्मी के कार्यकर्त्ता शामिल थें। छात्र संगठनों ने इस घटना में शामिल सभी दोषियों पर अविलंब कारवाई करने तथा कॉलेज से बर्खास्त करने की मांग प्रदर्शन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखा। बता दे कि पिछले दिनों सामाजिक तत्वों के द्वारा पटना विश्वविद्यालय के पटना कॉलेज के एक छात्र की अपहरण कर जमकर पिटाई की गई थी जिससे छात्र अमन गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज अस्पताल में जारी है विश्वविद्यालय परिसर में लगातार हो रही मारपीट के घटना के खिलाफ संयुक्त छात्र संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्र संगठन के छात्र शामिल रहे। कॉलेज के किसी भी छात्रों के साथ ऐसी घटना ना हो, इसके लिये पटना विश्वविद्यालय के कुलपति को सुरक्षा का ठोस व्यवस्था करने के की मांग की गई।।प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव ,निशांत यादव ,आइसा के राज्य उपाध्यक्ष नीरज कुमार यादव ,राज्य सह सचिव कुमार दिव्यम ने किया।छात्र छात्र राजद के साथी निशांत यादव ,रॉकी ,हिमांशु ,सुजीत ,जयवीर ,आलोक यादव सहित  कई अन्य छात्र भी प्रदर्शन में मौजूद थें।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp