जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) के राज्य अध्यक्ष सह सीपीएम नेता मनोज कुमार चंद्रवंशी ने दिल्ली में कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा की पढ़ाई कर रहे बिहार की छात्रा सहित अन्य दो छात्र का बेसमेंट में पानी भर जाने से कारण हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है तथा घटना के दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है! आगे उन्होंने कहा बिहार के अधिकतर छात्र सिविल सेवा की तैयारी दिल्ली जाकर करते हैं! बिहार के मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार एवं दिल्ली सरकार से सुरक्षा के मामले में वार्ता करने की अपील की है।पटना में बिना सुरक्षा मानक के हजारों कोचिंग संस्थान चल रहे हैं! एक ही कमरे में सैकड़ो छात्रों को भेड़ बकरी की तरह जमा करके पढ़ाया जाता है! कोचिंग संस्थान में सुरक्षा का कोई व्यवस्था नहीं है! सिर्फ पढ़ाई के नाम पर रकम की वसूली की जाती है! राज्य सरकार एवं पटना के जिला प्रशासन से डीवाईएफआई मांग करती है कि पटना शहर में बिना सुरक्षा मानक के चल रहे कोचिंग संस्थान पर रोक लगाई जाए तथा छात्रों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन एक निगरानी टीम बनाकर कोचिंग संस्थान पर हमेशा जांच करती रहे! जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) छात्र, नौजवान के विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर और 14 सितंबर को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष राज्य स्तरीय प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।