NEET UG में हुए व्यापक धांधली सहित अन्य मुद्दों को लेकर पिछले तीन दिनों से गर्दनीबाग के धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे संयुक्त छात्र संगठनों का अनशन समाप्त हो गया। एन सरकारियों के समर्थन में बम दलों के कई नेतागण अनशन स्थल पर पहुंचे। गोपाल रविदास विधायक फुलवारीशरीफ भाकपा माले, रामबाबू कुमार सीपीआई नेता के पहल पर समापन किया गया।यहां अनशनकारी की नीट 2024 परीक्षा रद्द कर पुन: आयोजित करने NTA गैरसंवैधानिक संस्था को समाप्त करने सहित कई मांगो के साथ विधानसभा मार्च करने के ऐलान करते हुए अनशन को फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया। अनशन के तीसरे दिन सभा की अध्यक्षता आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव एवं छात्र राजद नेता अमन लाल के द्वारा संयुक्त रूप से की गई ।वहीं संचालन एआईएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव राकेश कुमार ने की।* अनशन के दौरान कई राजनीतिक दलों के नेता एवं सामाजिक लोगों ने अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशनकारी छात्रों से मिले एवं अपना समर्थन दिया। माले विधायक गोपाल रविदास ने जूस पिलाकर अनशनकारियों का अनशन समापन कराया। अनशन सभा को सीपीआई नेता रामबाबू कुमार, इरफान अहमद फातमी, आइसा के बिहार प्रभारी अभ्युदय, एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार, पूर्व छात्र नेता सह माले नेता आकाश कश्यप, छात्र नेता प्रकाश प्रियदर्शी, प्रशांत सुमन, हेमंत राज आदि ने भी संबोधित किया इस मौके पर अभिषेक, शबीना, तौसिक आलम सहित अन्य मौजूद थे।