Daesh NewsDarshAd

नीट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर संयुक्त छात्र संगठनों का अनशन जारी

News Image

नीट यूजी परीक्षा रद्द करने सहित कई मांगों को लेकर इंडिया गठबंधन के समर्पित संयुक्त छात्र संगठनों का अनिश्चितकालीन अनशन जारी है अनशन पर बैठने वालों में आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार,एआईएसएफ के राज्य सह सचिव सुधीर कुमार, राज्य परिषद सदस्य आदित्य राकेश, आइसा नेता आजाद कुमार शामिल हैं। अनिश्चितकालीन अनशन के दूसरे दिन अध्यक्षता एआईएसएफ राज्य सह सचिव राकेश कुमार एवं एसएफआई के राज्य परिषद सदस्य जय प्रकाश ने किया वहीं मंच का संचालन आइसा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश प्रियदर्शी ने किया। अनशन के दौरान दर्जनों छात्र छात्रा अनशनकारी छात्रों के समर्थन में डटे हुए हैं और लगातार सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं।आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी एवं एआईएसएफ के राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा नीट परीक्षा 2024 को रद्द होने तक हमारी लड़ाई सड़क से सदन तक जारी रहेगी।उन्होंने अपने संयुक्त बयान में कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित करा कर एनटीए विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को खत्म कर रही है।सभी विश्वविद्यालयों को खुद से प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का अधिकार मिलना चाहिए।उन्होंने आरक्षण को संविधान के नवीं अनुसूची में शामिल करने की भी मांग अनशन के माध्यम से किया। भाकपा जिला सचिव विश्वजीत कुमार एवं कांग्रेस नेता सुशील कुमार ने धरनास्थल पर पहुंच कर अनशनकारियों का हाल चाल जाना एवं अपना समर्थन प्रदान किया।इस मौके पर एनएसयूआई के राज्य सचिव शाश्वत शेखर,आइसा के राज्य सह सचिव मनीषा कुमारी, समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज यादव, एसएफआई नेता जयप्रकाश आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि NTA के अध्यक्ष प्रदीप जोशी के संपत्ति की उच्च स्तरीय जांच कराई जाय।प्रदीप जोशी ने NTA को भ्रष्टाचार का अड्डा बना कर छोड़ दिया है।इनका संबंध पहले भाजपा और आरएसएस से रहा है इसलिए ये भाजपा नेताओं के बच्चों को पात्रता और प्रवेश परीक्षा में पास कराने का ठेका लेते हैं। इस मौके पर आइसा राज्य सह सचिव प्रिंस कुमार, आइसा नेता हेमंत कुमार,साकेत सूर्या,एसएफआई नेत्री सावित्री कुमारी,एआईएसएफ राज्य कार्यकारिणी सदस्य शबीना खातून,प्रशांत सुमन,तौसिक आलम समेत अन्य मौजूद थे।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image