Daesh NewsDarshAd

चौधरी महबूब अली कैसर को RJD में मिली अहम जिम्मेवारी,चिराग पासवान को बताया गद्दार...

News Image

BIHAR POLITICS:- लोकसभा की चुनावी प्रकिया शुरू होने के बाद आरजेडी के कई बड़ें नेताओं ने पार्टी को छोड़कर बड़ा झटका दिया है.इस झटके के बीच आरजेडी के के लालू-तेजस्वी के लिए राहत भरी खबर है.खगड़िया के वर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने आरजेडी ज्वाइन कर लिया है. आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में खगडि़या के लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव,प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक एवं भोला यादव सहित अन्य के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।इसके बाद पार्टी ने कैसर पर आरजेडी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया है.

इस अवसर पर अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि बिहार में लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम आयेंगे और देश के अन्दर मजबूती के साथ इंडिया गठबंधन लोगों के समर्थन और विश्वास को जीतने का काम कर रही है।इन्होंने आगे कहा कि चौधरी महबूब अली कैसर ने जो निर्णय लिया है, यह एक बेहतर कदम है और इससे गंगा - जमुनी संस्कृति को मजबूती मिलेगी। साथ ही लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी। आज देश में दो विचार धारा की लड़ाई है। एक तरफ संविधान बचाने वाले लोग खड़े हैं वहीं दूसरी ओर संविधान को कहीं न कहीं कमजोर करने के लिए अपने राजनीतिक हित में जो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं उसको करारा संदेश आज के मिलन समारोह से मिलेगा। साथ ही इनके इस निर्णय से राज्य और देश में एक मजबूत मैसेज गया है।

इन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार जी हमारे लिए आदरणीय हैं और वो हमारे या हमारे परिवार पर चाहे जितना भी बोल लें हम उसे आशीर्वाद के रूप में लेते हैं। वे हमारे पापा के मित्र हैं और आज कल कुछ लोग ने इन्हें हाईजैक कर लिया है। हम इसका कोई जवाब नहीं देंगे, हम इस संबंध में एक किताब लिखेंगे जिसमें सारे बातों का जिक्र किया जायेगा। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे जहां भी रहें खुश रहें। जब हम साथ थे, तो उनके साथ बेटे के जैसा रहे। हम उनके बारे में कुछ भी नहीं बोल सकते हैं।

तेजस्वी ने आगे भाजपा और नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने जो जुमलों का पहाड़ और बरसात की थी उसे प्रथम चरण के चुनाव में लोगों ने वोट के माध्यम से बहा दिया । और बता दिया कि जुमलो को किस तरह से जवाब मिलता है। इस बार चुनाव में मोदी मुद्दा नहीं है। इस बार लोगों के ज्वलंत सवाल और जनता के हित की बात हो रही है लेकिन भाजपा और एनडीए को इससे कोई मतलब नहीं है। भाजपा के घोषणा पत्र में बिहार के हितों या बिहार के सवालों पर कोई बात नहीं की गई है। मोदी के झूठ के पहाड़ को जनता वोट से ढाह देगी।

राजद की सदस्यता ग्रहण करते हुए खगडि़या के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि हम पूरी ईमानदारी से पार्टी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि मेरा टिकट आखिर काटा क्यों गया? लड़ाई चाचा-भतीजे में थी लेकिन शिकार हम बनें और मुझे गद्दार कहा गया जो मेरे लिए तकलीफदेह बात थी जबकि मैंने नहीं बल्कि चिराग ने एनडीए के साथ गद्दारी की और नीतीश जी के खिलाफ क्या-क्या नहीं बोला यह सबको पता है। आज हम राजद के साथ आये हैं। हम पार्टी के नीतियों और लालू जी के सामाजिक न्याय और तेजस्वी जी के आर्थिक न्याय को मजबूती प्रदान करेंगे। तेजस्वी जी ने 17 महीने में जो किया है ,उसे भुलाया नहीं जा सकता है। 17 महीने में ही पांच लाख से ऊपर नौकरियां दी गई। यह नौजवानों के लिए एक बेहतर संदेश है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image