Join Us On WhatsApp

चाय पार्टी महंगा पर कांग्रेस संसद को

Chay parti manhga pra congress sansd ko


चाय पार्टी में हंगामा हाथ जोड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है 

 यह तो कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं की चाय पर स्वागत की है।

जिसमें सासाराम के नवनिर्वाचित सांसद मनोज कुमार हाथ जोड़ते रहे लेकिन उनके पार्टी जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने एक नहीं सुनी।

दरअसल वायरल यह वीडियो सासाराम के कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्ता डांक्टर जावेद अख्तर साहब के बंगले की है।

यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

बताया जाता है कि सासाराम के नवनिर्वाचित सांसद मनोज कुमार के पहली आगमन पर स्वागत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ जावेद अख्तर के सासाराम बंगले पर चाय पार्टी का आयोजन किया था।

इस चाय पार्टी के बीच कांग्रेस नेताओं की चर्चा शुरू हुई तो लोकसभा चुनाव के दौरान पैसे की लेनदेन की हिसाब शुरू हो गई। 

कुछ लोगों के पास चुनाव के बीच पैसे नहीं पहुंचे थे तो उसकी नाराजगी भी बयां करने का सांसद के समक्ष यह चाय कि चर्चा कि समय सही समझ बैठे।

लोगों में चर्चा है कि जिस वक्त लेनदेन की चर्चा शुरू हुई उसे वक्त बढ़ते तापमान के बीच चाय का भी तापमान काफी तेज था जिसके उबाल से कांग्रेस के नेता में रगड़ा की  वीडियो वायरल हो गया ।

खैर मामला जो भी हो लेकिन यह बात स्पष्ट हो गया कि लोकसभा चुनाव के बीच श्री रोकड़ की हिसाब किताब के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं कि नोंक झोंक चर्चा बना हुआ है

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp