Join Us On WhatsApp

कार की सीट और मोटरसाइकिल के तेल टंकी में शराब की तस्करी करते उत्पाद विभाग ने पकड़ा

chhapra liquor in bike tank and car seat

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद शराब तस्करी का खेल जारी है. बड़ी गाड़ियों को छोड़ तस्कर अब छोटी-छोटी गाड़ियों में शराब की तस्करी कर रहे हैं. खासकर बाइक के जरिए शराब तस्करी के मामले तेजी से बढ़े हैं. ऐसा ही एक मामला छपरा से सामने आया है, जहां उत्पाद विभाग ने एक बाइक के पेट्रोल टैंक से शराब बरामद की है. शराब तस्करों ने बाइक की सीट और पेट्रोल टंकी में शराब छुपा कर तस्करी की कोशिश की, लेकिन उत्पाद विभाग ने पकड़ लिया और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

इसके साथ ही आपको बता दें कि कार में लॉकर और लॉकर में शराब, बाइक में सीट के नीचे , पेट्रोल टंकी के नीचे शराब के टेट्रा पैक को छुपाकर तस्करी करने का मामला भी सामने आया है. उत्तर प्रदेश से शराब को गाड़ियों के अंदर तहखाने बना शराब की तस्करी करते एक कार और बाइक को जब्त किया गया है जिसमें से लगभग तीन लाख रुपये की अंग्रेज़ी शराब बरामद हुई है. तस्करी के इन नये नुख्सों की पोल खुली उत्तरप्रदेश और बिहार की सीमा जयप्रभा सेतु पर स्थित मांझी उत्पाद चेकपोस्ट पर, जहां कार में पीछे की सीट में गुप्त तहखाना बनाकर बाकायदा ताला चाभी वाला दरवाजा लगा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर अंग्रेज़ी शराब की तस्करी के प्रयास को असफल कर दिया गया है. कार से तस्करी कर रहे तस्करों ने कार की पिछली सीट के पीछे और नीचे भी शराब छुपाई हुई थी. तिजोरी स्टाइल में शराब की तस्करी देख तस्करों के आइडियाज पर हंसी भी आती है.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जिसमें शराब तस्कर तस्करी के नए-नए हथकंडे आपना रहे हैं. कभी सब्जियों की बोरी में शराब तो कभी बच्चों के खिलौने में छिपाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं. लेकिन उत्पाद टीम ने शराब बरामद करने में सफलता अर्जित की है. यह दोनों मामले हाल ही में सामने आया था. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था. इस बार बाइक की टंकी से शराब का टेट्रा पैक बरामद हुआ है. 

मैकेनिक ने टंकी को खोखला कर दिया था और पेट्रोल के लिए अलग से बॉटल लगा दिया था. जिससे बाइक उत्तर प्रदेश की सीमा पार कर बिहार पहुंच गई थी, लेकिन यहां उत्पाद विभाग की टीम जांच में जुटी हुई थी और शराब को बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp