पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों की अंतिम समीक्षा करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ विवेक जोशी शुक्रवार की रात पटना पहुंचे। शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त की अध्यक्षता में चुनाव आयुक्त और बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद गुंजियाल अन्य अधिकारियों के साथ मिल कर बिहार के सभी 12 मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर रहे हैं।
बैठक मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों से चुनाव आयुक्त विधानसभा चुनाव से संबंधी चर्चा करते हुए फीडबैक, सुझाव और अन्य अपेक्षाओं पर चर्चा करेंगे। सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे और चुनाव की तैयारी की समीक्षा करेंगे।
बैठक में शामिल राष्ट्रीय पार्टी
राज्य पार्टियां