विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर एक्शन मोड में आ चुके हैं. बिहार को स्मार्ट सिटी बनाने में सीएम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.इस कवायद में नीतीश कुमार पटना को बड़ी सौगात देने की तैयारी में हैं. पटना जंक्शन के बगल में बन रहे मल्टी लेवल पार्किंग और अंडरग्राउंड सबवे का शुक्रवार को नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया. सीएम नीतीश अपने अधिकारियों के साथ जीपीओ गोलंबर के पास बन रहे हाई लेवल पार्किंग का निरक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई है जहां नीतीश कुमार अपने सभी अधिकारीयों को निर्देश देते नजर आ रहे हैं. इस हाई लेवल मल्टीस्टोरी पार्किंग के बन जाने मात्र से पटना जंक्शन के आसपस सड़कों पर लगने वाले जाम से बड़ा निज़ाद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. सीएम नीतीश ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया.
मालूम हो ,की पटना स्मार्ट सिटी की योजना के अंतर्गत 440 मीटर सब-वे का निर्माण किया जा रहा है. यह राजधानी का पहला भूमिगत सब-वे होने वाला है. इस सब-वेके इस्तेमाल से सभी पटनावासी सीधे जीपीओ से पटना जंक्शन जा सकेंगे . वही महावीर मंदिर के पास इसका एंट्री व एग्जिट बना कर तैयार किया जाएगा. पटना जंक्शन तक आने-जाने के लिए इसका एंट्री और एग्जिट यानी प्रवेश और निकास द्वार महावीर मंदिर के पास होगा.
बताते चले की पटना को जाम से मुक्त बनाने क लिए ये पहल की नीतीश सरकार की तरफ से की जा रही है. वहीं रेहड़ी-पटरी वाले भी अपना पूरा बाजार पसारे रहते हैं. ऐसे में अगर सब-वे शुरू हो जाएगा तो सब कुछ अन्डर ग्राउंड शोपिंग हब में शिफ्ट कर दिया जाएगा.वही इसके साथ ही हाई लेवल मल्टीस्टोरी पार्किंग में बस, ऑटो की पार्किंग और परिचालन की पूरी सुविधा होगी.