मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे।फिर वह यही से महाराजगंज चले जाएंगे।वहा पीपीपी मोड पर तैयार किए गए नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन सीएम के हाथों होगा।यह मेडिकल कॉलेज स्वास्थ्य विभाग के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगा। इसके बाद बाबा गंभीर नाथ की प्रतिभा का अनावरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही करेंगे।महाराजगंज के तमाम कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सीएम गोरखपुर पहुचकर।
आयुष यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करेंगे।दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री भटहट में स्थित आयुष यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे इस यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे।आयुष विश्वविद्यालय योग और पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने जा रहा है जो न केवल गोरखपुर बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात होगी।रात्रि विश्राम सीएम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे।वही दौरे के दूसरे दिन सुबह गोरखनाथ मन्दिर में जनता दर्शन में आये हुए लोगो की समस्याओं को सुनेगे।फिर रामगढ़ताल पहुंचकर राष्ट्रीय सब जूनियर रोइन चैंपियनशिप के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।यह चैंपियनशिप देशभर की युवाओं की खेल प्रतिमाओं को एक मंच प्रदान करेगा