Join Us On WhatsApp

अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर रहे थे चीनी नागरिक, रक्सौल बॉर्डर से गिरफ्तार

Chinese citizens entering India illegally

रक्सौल बॉर्डर से भारत में अवैध रुप से घुसपैठ करते हुए दो चीनी नागरिक को भारतीय सुरक्षा एजेंसी इमिग्रेशन विभाग ने हिरासत में ले लिया है. दोनों चीनी नागरिक जैंगक्सी प्रान्त के निवासी हैं. हिरासत में लिए गए दोनों चीनी नागरिक 2 जुलाई को रक्सौल कस्टम, मैत्री पुल एवं इमिग्रेशन कार्यालय क्षेत्र के आस-पास चहलकदमी कर रहे थे. 

उस समय भी दोनों चीनी नागरिक को सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय आव्रजन के नियम कानून के बारे समझा कर सही दस्तावेज लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए बताकर नेपाल वापस भेज दिया था. लेकिन, बीती देर शाम फिर दोनों चीनी नागरिक अवैध रुप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे.

चीनी नागरिकों के इस हरकत को देख सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि, इनका मंशा गलत है और ये जासूसी या किसी गलत कार्य के उद्देश्य से बार-बार भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. हिरासत में लिए गए चीनी नागरिक का नाम झाओ जिंग, दूसरा के नाम फू कॉन्ग है. दोनों की उम्र करीब 40 वर्ष है. भारतीय सुरक्षा एजेंसी दोनों चीनी नागरिकों से पूछताछ कर रही है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp