पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग पर अभी तक खींचतान चल रही है। एक तरफ चिराग और मांझी अपनी मांग पर अड़े हैं तो दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा भी अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। पिछले तीन से चार दिनों में लगातार चल रही बैठकों और बातचीत के बाद गुरुवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तो गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ मुस्कुराते हुए नजर तो जरुर आये थे लेकिन इस बीच मांझी लगातार अपना दर्द बयां कर रहे हैं। उधर उपेंद्र कुशवाहा ओपन प्लेटफार्म पर अपनी मांग से संबंधित चीजें नहीं रख रहे हैं लेकिन अंदर ही अंदर वे लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
अधिक सीटों की मांग पर अड़े हैं कुशवाहा
सीट शेयरिंग पर सहयोगी दलों को मनाने के लिए बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार संगठन प्रभारी विनोद तावड़े, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा उपेन्द्र कुशवाहा के आवास पर बातचीत करने के लिए पहुंचे। बता दें कि चर्चा है कि NDA में भाजपा ने उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोमो को 6 सीटें ऑफर की है जबकि उनकी मांग 12 सीटों की है। इन्हीं मुद्दों पर बातचीत करने के लिए विनोद तावदे उपेंद्र कुशवाहा के घर पहुंचे और क्या बात होती है यह आने वाले समय में पता चलेगा।
यह भी पढ़ें - कुछ ही देर में लालू लगायेंगे उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, आवास से निकलते ही गाड़ी के आगे कूदे समर्थक...
बता दें कि चिराग पासवान भी 30 से 40 सीटों की मांग पर अड़े थे साथ ही उन्होंने एक डिप्टी सीएम पद की भी मांग की थी। उनके साथ लगातार बातचीत के बाद उन्होंने कल अंत में कहा कि बातचीत सकारात्मक हो रही है और जल्दी ही चीजें सबके सामने लाई जाएँगी। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी अपनी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए 8 विधायक के लिए 15 सीटों की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि मान्यता प्राप्त दल होने के लिए हमें कम से कम 8 विधायक चाहिए और अगर उतनी ही सीटें मिलेंगी तो जरूरी नहीं है कि हम सभी सीट जीत ही जाएँ लेकिन अगर हमें 15 सीट दी जाती है तो फिर हम 8 सीट तो हर हाल में जीत ही लेंगे।
सब कुछ ठीक ठाक है
उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद बाहर निकले विनोद तावड़े ने कहा कि सब अच्छी बातचीत हुई है, कोई भी नाराज नहीं है। बहुत जल्दी ही सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने चिराग और मांझी से बातचीत होने के मामले में कहा कि सबसे बातचीत हो गई, आपलोग चिंता नहीं कीजिये सबकुछ ठीक ठाक है।
यह भी पढ़ें - चाचा बिगाड़ेंगे चिराग का खेल, कर ली है पूरी तैयारी, सीट शेयरिंग में देरी पर पार्टी ने कर ली है...