Daesh NewsDarshAd

NDA में शामिल हुए चिराग, जेपी नड्डा ने किया स्वागत

News Image

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार को NDA में शामिल हो गए. मंगलवार, 18 जुलाई को दिल्ली में NDA की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें PM मोदी भी शामिल होंगे. इस अहम बैठक से पहले चिराग ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अमित शाह से मिलने के बाद वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले. मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने चिराग के NDA में शामिल होने की जानकारी दी. जेपी नड्डा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए चिराग का स्वागत किया. 

जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि चिराग पासवान जी से दिल्ली में भेंट हुई. उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं. चिराग पासवान की पार्टी ने बैठक से पूर्व 6-1 फोर्मुले के तहत सीटों की मांग की थी. 6-1 फोर्मुले का मतलब है 6 लोकसभा और 1 राज्यसभा सीट.   

चिराग के चाचा पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पहले से NDA में शामिल हैं. चिराग और उनके चाचा के बीच पिछले दिनों में काफी तल्खियां बढ़ी हैं. हाजीपुर सीट को लेकर दोनों के बीच तनातनी है. हाजीपुर सीट से दोनों चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं. अब देखना होगा NDA का आलाकमान क्या निर्णय लेती है ?

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image