नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग पर सब अच्छा होने की बात तो नेता कह रहे हैं लेकिन उनकी एक्टिविटी से साफ पता चल रहा है कि सब ठीक नहीं है। तभी तो केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय दो दिनों में चार बार चिराग से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं जबकि भाजपा लगातार उन्हें मनाने की कोशिश कर रही है।बताया जा रहा है कि चिराग पासवान अभी भी 35 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। गुरुवार को जब दोनों नेताओं में मुलाकात हुई थी तब दोनों मुस्कुराते हुए मीडिया के सामने आये थे और कहा था कि सब सकारात्मक है जबकि शुक्रवार को नित्यानंद राय फिर से चिराग के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे।
यह भी पढ़ें - चिराग तो मान गए लेकिन मांझी-कुशवाहा खुश नहीं, आवास पर मिलने पहुंचे तावड़े ने कहा...
चिराग से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सब कुछ ठीक है कहीं कोई दिक्कत नहीं है। चिराग पासवान केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री हैं और बिहार में फिर से NDA की सरकार बने इसके लिए हम सब मिल कर प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए चिराग पासवान के मन में जो योजना है उस पर विस्तृत चर्चा की गई है। उन्होंने आपको भी स्पष्ट शब्दों में कहा है कि सब कुछ सकारात्मक है और हमलोग जल्द ही सबके सामने सीट शेयरिंग की घोषणा कर देंगे।
बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे मंथन के बीच गुरुवार को राजधानी पटना में चुनाव समिति की एक बैठक भी की गई थी जिसमें बिहार चुनाव प्रभारी अरुण भारती, सह प्रभारी एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी समेत अन्य नेताओं ने चिराग पासवान को चुनाव से संबंधित सभी फैसले लेने के लिए अधिकृत किया है।
यह भी पढ़ें - कुछ ही देर में लालू लगायेंगे उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, आवास से निकलते ही गाड़ी के आगे कूदे समर्थक...