Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चिराग का बयान

Chirag ka byan

तेजस्वी यादव के बयान कि नीतीश कुमार भले ही nda में लेकिन है हमारे साथ है चिराग पासवान ने कहा कि  कहा कि उनको इतना एहसास है कि बिना नीतीश कुमार के वह चुनाव नहीं जीत सकते हैं हमारे मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल चुनावी लाभ के लिए अगर तेजस्वी को करना पड़ रहा है तो यह दर्शाता है कि कितने असमर्थ हैं कितने कमजोर हैं वह हमारे मुख्यमंत्री जी के सामने आज जब वह उनके सामने गठबंधन में नहीं भी है तब भी उनके नाम का इस्तेमाल करके भ्रम फैला कर यह अपनी स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं वह जमाना गया जब बिहार के लोगों को इस तरीके से बहला  कर यह लोग उलझा लेते थे आज की तारीख में बिहार की जनता इतनी जागरुक है इतनी जानकार है कि वह आपकी  मनसा को  जानती है कि कितना मजबूत लोग का एनडीए गठबंधन है जनता अच्छी तरीके से जानती है कि कैसे पूरा nda हम लोग एक साथ प्रचार में लगे हुए हैं वहीं इंडी एलायंस के इन लोगों के गठबंधन में एकता कहां है बिहार में आज पांचवे चरण का चुनाव प्रचार अब करीब है पांचवा चरण होने को आया है एक भी मंच बता दीजिए जहां भव्य तरीके से बिहार में तैयार हुआ हो जहां पर इंडि लाइंस के तमाम घटक दल एक साथ दिखाई दिए हो इनको तो चुनाव प्रचार में भी महज एक डेढ़ पार्टी ही चुनाव प्रचार कर रही है कांग्रेस के शेष नेता तो बिहार से लेना-देना ही नहीं है जो गांधी परिवार है उनको बिहार की कोई चिंता नहीं है एक बार आकर खाना पूर्ति करके चले गए वही हमारे प्रधानमंत्री जी को देखिए लगभग हर चरण में आकर और पटना में आकर रोड शो करके हमारे प्रधानमंत्री करके गए हैं हमारे गठबंधन की एकता हमारी ताकत है और यह बिखरा हुआ विपक्ष ही इन लोगों को ऐसे बयान देने के लिए मजबूर कर रहा है गिरीराज सिंह ने कहा है कि चुनाव के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी भागने वाले हैं वह 400 पार होगा चिराग ने कहा कि 400 का पार जरूर पर होगा और इस बार विपक्ष और विपक्ष में खासतौर के कांग्रेस क्योंकि राजद के बारे में  ऑलरेडी जीरो पर है इससे नीचे और क्या जा सकते हैं लेकिन कांग्रेस को आप देखिएगा कांग्रेस ऑल टाइम लोअर जाएगी।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp