लोजपा राम विलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बयान
मल्लिकार्जुन खड़गे और इंडिया गठबंधन की बैठक पर बोले चिराग पासवान जब यह समय जनता के बीच जाने का है तो यह लोग बैठक ही कर रहे हैं खड़गे जी आ रहे हैं उनके प्रति सम्मान है लेकिन उनके जो बड़े नेता हैं उनमें से किसी ने भी बिहार आना जरूरी नहीं समझा एक बार मुझे याद है कि राहुल गांधी जी आकर गए उसके बाद कोई भी नहीं आएआज कोई समय बैठक करने का नहीं है यह समय ज्यादा से ज्यादा प्रचार में जाए लोगों से मिलेविपक्ष या मान चुका है उनकी हार समीप है यह बैठक करना बड़े नेताओं का बिहार नहीं आना बिहार में इन लोगों की हर साफ दिखाई दे रही है प्रधानमंत्री का प्यार मेरे प्रदेश के प्रति देखिए रोड शो हो हर चरण में जाकर सभाएं करना हो कितना समय प्रधानमंत्री ने बिहार को दिया है यह बिहारी के लिए गर्व की बात है परसों हाजीपुर में भी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है सुबह-सुबह ही कल हम तैयारी में वहां रहेंगे अरविंद केजरीवाल की अग्रिम जमानत मिलने पर चिराग पासवान ने कहा कि अभी तो अग्रिम जमानत ही मिली है 2 तारीख को इनको वापस सरेंडर करना है ठीक है कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है अगर इसी को आधार बनाकर के जिस तरीके से उनको बेल दिया गया पुलवामा हमले पर रेवंथ रेड्डी ने कहा है कि इंटेलिजेंस फेल हुआ है इस पर चिराग पासवान ने कहा यह लोग जितने प्रश्न सेना के ऊपर खड़ा करते हैं अगर इसके 10% सेना के मनोबल को बढ़ाने का दिशा में काम करेकुछ चीज ऐसी है जो जात-पात क्षेत्रवाद दलगत राजनीति से उठकर जरूरी है ऐसे में जब ऐसे सवाल किए जाते हैं जब ऐसे चुनावी रण क्षेत्र में क्या अपने क्षेत्र में जुड़े विषय नहीं है अपने राज्य से जुड़े विषय नहीं है ऐसे विषय नहीं है जिसके ऊपर सही से हमारी सरकार को घेरने का काम करे जब यह लोग ऐसे मुद्दे को उठाते हैं यह दर्शाता है कि विपक्ष कितना मुद्दाहीन है इनके पास कोई मुद्दा नहीं है हमारी सरकार को घेरने के लिए।