Daesh NewsDarshAd

चिराग का हिंदुत्व पर बयान

News Image

तेजस्वी के बयान की प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति हिन्दु है तो फिर खतरे मे कौन है का जवाब चिराग पासवान ने दिया

चिराग ने  कहा जो लोग इस तरीके की बातें उठाते हैं यह किसको तुष्टिकरण की राजनीति बोलते हैं 

मेरे प्रधानमंत्री जब आज आ रहे तो क्या आपके पास कोई बेहतर मुद्दा नहीं है उठाने के लिए आप इन बातों को उठाकर क्या कर रहे हैं 

आप बोल रहे हैं जबकि सारी बातें जिन्होंने खुद अपना समीकरण जातीयता के आधार पर सांप्रदायिकता के आधार पर बनाया है 

जब यह लोग माय समीकरण की बातें करते हैं तो किस चीज की बात करते हैं 

बिहार में जातीयता को बढ़ावा देने के लिए सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे है।

 मेरे my  में महिला और युवा है जात-पात धर्म से उठकर जाति की नहीं जमात् की बात  करता हूं 

हर जमात की हर जाती है हर धर्म की महिला हर धर्म के युवा हम लोग बात करते हैं 

यह लोग जब बात करते हैं यह लोग सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति को साधने के लिए बात करते हैं 

सिर्फ धर्म के आधार पर बिहार को बांटने का और यही काम इन्होंने दशकों से किया है ।

उन्होंने कहा कि जो लोग आज प्रधानमंत्री से एम्स बनने पर सवाल कर रहे हैं 

एम्स बनेगा भी और चलाएंगे भी उन लोगों ने क्या किया उनके शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी उनके माता-पिता के शासनकाल में अस्पताल की स्थिति क्या थी 

अपने शासनकाल के बारे में कांग्रेस भी बताये उन्होंने 55 साल तक काम किया आखिर विकास क्यों नहीं हुआ 

अगर विकास की बात करनी है तो सामने आए 

उन्होंने कहा कि आज हर मंच से जब मैं पूछता हूं कि प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं 

आज मैं पूछता हूं कि किस किस को 5 किलो अनाज मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं आज मैं पूछता हूं कि आयुष्मान भारत का लाभ किसे मिल रहा है सभी लोग हाथ उठाते हैं यही मोदी की गारंटी है और यही मोदी का विकास है

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image