Daesh NewsDarshAd

चिराग का हमला तेजस्वी पर

News Image

तेजस्वी के बयान देने की pm अगर 365 दिन रहेंगे तो हमारा ही फायदा होगा पर चिराग ने कहा 

क्या मतलब इन सब बातों का प्रधानमंत्री 365 दिन रह भी गए उससे उनकी जीत कैसे हो गई कोई सिर पैर नहीं है बातों का हकीकत है ये बौखलाहट की निशानी है अब इस बयान का कोई मतलब ही नहीं बनता कि प्रधानमंत्री 365 दिन रहेंगे उनके गठबंधन को तब लाभ होगा क्या काम किया है लोगों ने और अगर इतना ही भरोसा अपनी जीत पर है तो 2014 के परिणाम ऐसे क्यों आए 2019 के परिणाम में से क्यों आए मैं तो बार-बार कहता हूं कि 2020 अगर एनडीए गठबंधन के स्वरूप में आज है अगर इसी स्वरूप में आज लड़ते तो दहाई का आंकड़ा यह लोग नहीं पार करते। मोदी की गारंटी को कौन पूरा करेगा अरविंद केजरीवाल के बयान पर चिराग ने कहा फिलहाल अपनी चिंता करें फिलहाल वह जमानत पर है 2 तारीख को उनको सरेंडर करना है ऐसे में प्रधानमंत्री जी की गारंटी को पूरा करने के लिए गठबंधन के तमाम नेता उनका पूरा मंत्रिमंडल जिन्होंने 10 सालों में यह कार्य बखूबी किया है और यही कारण है कि बड़ी जीत बीते चुनाव के साथ हम लोग हो रही है ऐसे में सिर्फ अपनी चिंता करे जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ केजरीवाल से आए थे आज उन्हीं का साथ देकर अपने आप को बचाने की गुहार लगा रहे हैं । दिल्ली के रामलीला मैदान में इन लोगों ने अन्ना हजारी जी के साथ मिलकर पर्ची लेकर घूमते थे भ्रष्टाचारियों के आज वही भ्रष्टाचारी उनके समर्थन में रैली कर रहे हैं ।बीजेपी के नेताओं को निकम्मा करने पर चिराग ने कहा भाषा की मर्यादा पूरी तरीके से मुझे लगता है महागठबंधन के लोग भूलते जा रहे हैं आप कार्यशाली पर सवाल उठाए इस तरह की भाषा और यही कल्चर रहा है राजड के लोगों का दूसरे को गाली गलोज करना दूसरे को अपमानित करना अपनी गलत करनी को छुपाने के लिए दूसरे को व्यक्तिगत प्रहार लगाना ही राजद की कार्यशैली रही है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image