पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के एक चरण का मतदान संपन्न हो गया है जबकि दूसरे चरण के मतदान के लिए कल चुनाव प्रचार खत्म हो जायेगा। इस बीच महागठबंधन और NDA दोनों ही अपनी जीत का दावा रह रहा है। गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी बड़ा बयान दिया है। चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह के 160 से अधिक सीटों पर जीतने के दावे का समर्थन करते हुए कहा कि इस बार सारा रिकॉर्ड टूटेगा और हमलोग 175 से अधिक सीटें जीतेंगे।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि एक बार फिर बिहार में NDA की सरकार बनना तय है। हमलोग रिकॉर्ड सीट के साथ इस बार बिहार में सरकार बनायेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार 2010 का रिकॉर्ड भी टूट सकता है और इसका कारण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के प्रति लगाव और उनके बार बार बिहार दौरे से बिहार के डबल इंजन को मिल रही शक्ति। उन्होंने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उन लोगों को तो हरने का अनुभव है इसलिए पहले ही बहाना खोज लेते हैं। पहले EVM पर बहाना मढ़ते थे इस बार SIR को मुद्दा बना कर वोट चोरी का बहाना बना रहे हैं। जनता ने उन्हें मतदान के जरिये सारा जवाब दे दिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा और कहा कि वे भावी मुख्यमंत्री ही रहेंगे, उससे आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
यह भी पढ़ें - NDA के लोग विपक्ष के हेलिकॉप्टर को उड़ने से रोकते हैं, मुकेश सहनी ने PM मोदी पर लगाया बड़ा आरोप...
SIR को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि अगर गलत तरह से नाम कटे होते तो सभी राजनीतिक दल इसका विरोध करते लेकिन किसी ने आपत्ति नहीं जताई। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से आपति भी मांगी थी लेकिन किसी ने दर्ज नहीं कराया। राजद के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि अगर चुनाव से जुड़ा कोई गलत कंटेंट डाला गया है, तो चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं तो हमें उसकी चिंता ज्यादा है, क्योंकि हम ईमानदारी से राजनीति करने वाले लोग हैं।
यह भी पढ़ें - रविकिशन के बाद अब मांझी ने भी तेज प्रताप को दिया ऑफर, राहुल गांधी को लेकर कह दी बड़ी बात...