Join Us On WhatsApp

चिराग ने कहा हमसे गलती हो गई थी नहीं तो दहाई अंक भी पार नहीं कर पता राजद

Chirag ne kha hmse galti ho gai thi nhi to dahai ank bhi paa



 चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के उसे बयान पर जिसमें उन्होंने दावा किया है कि बिहार में एनडीए का सफाया हो चुका है इस पर चिराग पासवान ने कहा कि कहां से इतना ज्ञान लाते हैं इतने ही भविष्यवक्ता है तो 2014_ 19 में इनका ज्ञान कहा गया था दरअसल इन लोगों की विदाई बहुत पहले तय हो गई थी लेकिन हमने गलती किया कि 2019 में हम अलग चुनाव लड़े अन्यथा यह लोग दहायी अंक में पर नहीं कर पाते  

 मंत्री महेश्वर हजारी के द्वारा अपने बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी सनी हजारी के लिए चुनाव प्रचार करने और एनडीए उम्मीदवार के विरोध में चुनाव प्रचार करने पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बड़ा बयान उन्होंने कहा कि उनके पुत्र वहां से चुनाव लड़ रहे हैं निश्चित तौर पर गठबंधन के अंदर इस पर चर्चा होगी



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp