पटना जिले के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से सांसद रामकृपाल यादव को एक बार फिर से एनडीए की ओर से पाटलिपुत्र लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है इसके बाद रामकृपाल यादव नामांकन करने पहुंचे ।इस दौरान बड़ी संख्या में एनडीए के नेता कार्यकरता शामिल रहे। नेताओं का व कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार रामकृपाल यादव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे ।इसी बीच एनडीए के घटक दल में शामिल लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी नामांकन के दौरान पहुंचकर विपक्षी पार्टी व लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पर जमकर हमला बोला और कहा, की विपक्ष एक बार फिर से मीसा भारती को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से रामकृपाल यादव के खिलाफ उम्मीदवार बनाई है जो कि पिछले दो बार से लगातार रामकृपाल यादव से चुनाव हारते आ रही हैं चिराग पासवान ने कहा है कि इस बार रामकृपाल यादव बड़ी मार्जिन के साथ जीत दर्ज करते हुए अपना हैट्रिक पूरा करेंगे।