Daesh NewsDarshAd

28 नवंबर को पटना गांधी मैदान में होगी ऐतिहासिक रैली:चिराग पासवान

News Image

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय श्री कृष्णा चेतना परिषद में आयोजित की गई। बैठक को बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान नें संबोधित करते हुए मौजूद पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारियों से आगामी 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित पार्टी की रैली को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। चिराग पासवान ने रैली से संबंधित तमाम व्यवस्था और तैयारी का जायजा लिये और सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक पार्टी के पदाधिकारी से विमर्श कियें। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए चिराग ने कहा कि 2021 में पार्टी के टूट के बाद आप सबों का अपार सहयोग ने आज 100  परसेंट स्ट्राइक रेट के साथ जिस तरह लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है आगे विधानसभा में भी उससे बेहतर करने का प्रयास किया जाए इसके लिए संगठन का मजबूत होना बहुत आवश्यक है। 2025 विधानसभा ध्यान में रखते हुए संगठन को लेकर युद्ध स्तर पर मजबूत करने की जरूरत है जिससे एनडीए को भी हमारी पार्टी की मजबूती मिल सके और बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार 2025 में भी प्रचंड बहुमत से सुनिश्चित हो सके।  बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने की । इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के सभी सांसद बिहार से जुड़े सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश महासचिव प्रदेश सचिव सभी प्रदेश के प्रवक्ता और सभी जिलों के जिला अध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक में आगामी 28 नवंबर को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने और प्रदेश भर में संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई. जहां सभी नेताओं ने अपने अहम सुझाव दिए।श्री चिराग ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कुछ लोग उनको और उनके प्रधानमंत्री के बीच दूरी पैदा करना चाहते हैं जिसमें वह कभी कामयाब नहीं होंगे. प्रधानमंत्री के साथ किसी भी तरीके के विवाद में जाएं, वह संभव नहीं है। वहीं, उन्होंने कहा कि झारखण्ड में एक सीट मिलने से वे खुश हैं। उन्होंने चतरा की सीट मिलने पर खुशी जाहिर की। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने बताया कि अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी,, पूर्व सांसद रामा सिंह राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा ,डॉ शहनवाज अहमद कैफी, ,निशांत मिश्रा मौजूद थे

Darsh-ad

Scan and join

Description of image