Join Us On WhatsApp

चिराग पासवान महेश्वर हजारी पर लगाया आरोप

Chirag pasvaan mheshvr hjaari par lgaya aarop

सांसद चिराग पासवान ने मंत्री महेश्वर हजारी पर बड़ा हमला बोला है. 


जब उनसे पूछा गया कि महेश्वर हजारी के बेटे को कांग्रेस ने शांभवी चौधरी आपके उम्मीदवार के खिलाफ टिकट दिया है 


उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्होंने अनुसूचित जाति को तोड़ा है यह वही लोग हैं जो रामविलास के खिलाफ लगे रहे हैं  


हमारे कम्युनिटी को तोड़ने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी यह वही लोग हैं जिन लोगों ने हमारे समुदाय को तोड़ा है 


यह वही लोग हैं निश्चित तौर पर यह चुनाव का समय है वह जो जनता फैसला करेगी 


लेकिन हमें नहीं लगता है कि हमारे कम्युनिटी का कोई भी सदस्य उनके साथ जाएगा. 


उन्होंने कहा कि वही लोग हैं जो रामविलास जी को गाली देते रहे और आज उनके साथ चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने हमारे माता जी को गाली दी है ।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp