Join Us On WhatsApp

चिराग पासवान का बयान

Chirag pasvan ka byan

सांसद चिराग पासवान का बयान रिजल्ट आने दीजिए 40 की 40 सीट हम लोग जीतेंगे है 2014 में जितना सरप्राइज नहीं हुआ तो उसे अधिक 2019 में हुए थे और 2024 आते आते पूरी तरह से ज्यादा सरप्राइज हो जाएंगे वोटिंग परसेंटेज कम होने के सवाल पर चिराग ने कहा कि महागठबंधन के वोटरों में कोई बात का उत्साह नहीं है एक तरफ जहां एनडीए गठबंधन में नेता है नेतृत्व है नीति है जो की स्पष्ट तौर पर दिखती है वही महागठबंधन में ना नेता है ना नेतृत्व है ना इनका विजन है पहले चरण में कांग्रेस का कोई नेता चुनाव प्रचार के लिए नहीं पहुंचा था कांग्रेस का केडर क्यों निकलेगा या वाम दल क्यों निकलेगा और जिस तरीके से विरोधाभास इन्हीं के पार्टी के नेताओं के एक दूसरे के सामने बोल रहे हैं और जिस तरीके से राजद के नेता यह बोल रहा है कि उसको हारने के लिए एनडीए तक को वोट दीजिए जो भी वोटर निकल रहे हैं वह एनडीए के वोटर निकल रहे हैं प्रधानमंत्री जी के नाम पर निकल रहे हैं मुख्यमंत्री जी के एनडीए के गठबंधन के घटक दलों की मजबूती से निकला।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp