बिहार में इन दिनों बहुत कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है इस बीच एक बड़ी खबर एनडीए में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर सामने आ रही है .ये तो हम सभी जानते हैं की बिहार में अब डबल इंजन की सरकार है लेकिन जबसे बिहार में नीतीश कुमार ने वापस से बीजेपी के साथ सरकार बनाई है तबसे एनडीए में कुछ भी ठीक नहीं है. सूत्रों की माने तो एनडीए पार्टी के छोटे दल गले की हड्डी बनते जा रहे है.ऐसा इस लिए है क्योंकि एक तरफ जहाँ नीतीश कुमार के आगम से कई लोग नाराज़ है वही एनडीए में चाचा-भतीजे की जोड़ी यानी पशुपति पारस और चिराग पासवान जो हाजीपुर सीट के लिए आमने-सामने खड़े है वो भी बहुत बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं.ऐसे में दोनों कइ सुलह करवाने के लिए ऑफर पशुपति पारस को दिया गया है.बीजेपी ने राष्ट्रीय पशुपति कुमार पारस प्रस्ताव देते हुए कहा है की वो और उनके भतीजे यानी चिराग पासवान एक हो जाए .लेकिन पशुपति पारस ने बीजेपी द्वारा दिया गया ये प्रस्ताव ठुकरा दिया है. उन्होंने यह भी कहा है की चिराग NDA में है इस बात से उन्हें कोई भी समस्या नहीं है न ही उन्हें कोई विरोध है. बताते चले की पशुपति पारस ने अपना पक्ष रखते हुए न सिर्फ बीजेपी के दिए प्रस्ताव को ठुकराया है बल्कि यह तक कह दिया है कि उनका दिल,दल और परिवार कभी भी चिराग पासवान के साथ नहीं मिल पाएगा.