बिहार की सियासत में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिल रहा है.जैसे-जैसे चुनाव का समय पास आ रहा है वैसे -वैसे हर पार्टी में बदलाव होते दिख रहे हैं.इसी कड़ी में बिहार में बीते दिन नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव जनविश्वास यात्रा पर निकले थे वही पीएम मोदी बिहार दौरे पर आए हुए थे. इधर लोकसभा चुनाव से पहले ही बड़ा खेला बिहार में हुआ जहां नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ कर एनडीए के साथ सरकार बना लिया .इस सब के बीच जब से बिहार में नडीए की सरकार बनी है तबसे कई नडीए समर्थक पार्टियां है जो नीतीश कुमार के आने से खुश नहीं हैं . ख़बरों के अनुसार लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान इस बात से सहमत नहीं हैं क्योंकि जब भी बीजेपी के समर्थन की बात आती है चिराग पासवान हमेशा आगे देखने को मिले लेकिन इस बार जब पीएम मोदी खुद बिहार आए हुए थे तो चिराग उस रैली में नज़र नहीं आए . इस बीच अब खबर आ रही है की चिराग पसवान बिहार में महागठबंधन की सरकार के साथ जा सकते हैं. बता दे की नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने चिराग पासवान के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर अपनी बात रखी है.बताते चले की आज राजद द्वारा पटना में आयोजित की गई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने बातों-बातों में एक संकेत देते हुए चिराग पासवान को साथ चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दे दिया है.