Daesh NewsDarshAd

कैमूर पहुंचे चिराग पासवान, CM नीतीश पर पूरा भड़के, बोले- 'इनके पास ना नीति है ना नियत'

News Image

कैमूर पहुंचे लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तमिलनाडु के मंत्री द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि, सनातन धर्म पर कुछ बोलने का किसी को अधिकार नहीं है. किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं चाहिए. जो विपक्षी दलों का गठबंधन बना है वह एंटी सनातन की सोच के लिए है. यह लोग इसीलिए इस तरह की बात करते हैं क्योंकि इनके पास कोई विकास का मुद्दा नहीं है.

आगे चिराग पासवान ने यह भी कहा कि, इनके पास ना कोई नीति है ना ही कोई नियत है. नेतृत्व का भी अभाव है. विपक्षी दलों के गठबंधन में ऐसे में एक व्यक्ति को हराने के लिए सब लोग एक जुट हुए हैं और सनातन को गाली देकर आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं. वहीं, बिहार में हो रहे अपराधिक घटनाओं पर चिराग पासवान ने बताया कि, प्रदेश में जितनी भी घटनाएं हो रही हैं, उसे छोड़कर हमारे मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान नए गठबंधन की तरफ है.

चिराग ने यह भी कहा कि, मुख्यमंत्री की प्राथमिकता दर्शाता है कि बिहार बिहारी के लिए प्राथमिक नहीं है. यही कारण है कि अपराधियों में यह संदेश नहीं जा रहा और अपराध चरम सीमा को पार कर रहा है. वहीं, सीट बंटवारे को लेकर किये गए सवाल पर कहा कि, अभी सीटों को लेकर कोई बातें नहीं हुई है और यह अंदरूनी मामला है. जब तक यह बातें खुलकर सामने नहीं आती हैं तब तक बयान देना सही नहीं होगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. वहीं, बम्हौर खास में एक ही परिवार के 6 लोगों के सड़क हादसे में मौत होने के बाद परिजनों से मुलाकात की और प्रशासन को दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग रखी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image