Daesh NewsDarshAd

शहरबन्नी में चिराग पासवान ने की वोटिंग , बड़ी मां के लिए साड़ी लेकर पहुंचे.

News Image

KHAGARIA- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में खगड़िया समेत कुल पांच सीटों पर बिहार में मतदान हो रहा है. लोजपा रामविलास पासवान पार्टी के नेता चिराग पासवान इसी खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के वोटर हैं और आज उन्होंने अपने पुश्तैनी गांव शहरबन्नी पहुंचकर वोटिंग किया है.

 चिराग पासवान ने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी के लिए नई साड़ी लेकर शहरबन्नी स्थित अपने घर पहुंचे और बड़ी मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. बेटे के द्वारा लाई गई नई साड़ी को पहन कर राजकुमारी देवी काफी खुश नजर आई  और बेटे चिराग समेत उनकी पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जीतने का आशीर्वाद दिया.. इस दौरान खगड़िया के लोजपा रामविलास पार्टी के प्रत्याशी राजेश वर्मा समेत पार्टी के कई अन्यथा भी मौजूद थे.

 मां का आशीर्वाद लेने के बाद चिराग पासवान वोटिंग करने के लिए निकले और निर्धारित बूथ पर लाइन में लगकर अपना मतदान किया.

 बताते चलें कि खगड़िया लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी के रूप में लोजपा रामविलास पार्टी से राजेश वर्मा और महागठबंधन की तरफ से  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के संजय कुमार कुशवाहा चुनावी मैदान में है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image