लालू यादव द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर किए गए ट्वीट पर चिराग पासवान ने कहा कि जो लोग बार-बार यह बोल रहे हैं आरक्षण को लोग लेकर उन्होंने क्या कर लिया जो यह लोग आरक्षण विरोधी की बातें कर रहे हैं आज तक 10 साल हो गए प्रधानमंत्री जी को देश का प्रधानमंत्री बने आरक्षण को मजबूत करने के अलावा क्या गलत किया गया उनके द्वारा आरक्षण को मजबूत किया गया उसमें ऊंची जाति के गरीब वर्ग से आने वाले लोगों को भी आरक्षण दिया गया ताकि समाज का कोई वर्ग ऐसा नारा है जो कि कल को उंगली उठाकर बोल कि किसको आरक्षण का लाभ मिला समावेशी विकास के तहत और इसको जोड़कर मजबूत करने का काम किया गया मंडल कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया गया समाज के पिछले वर्ष से आने वाले लोगों के लिए जो आयोग है उसको संवैधानिक दर्जा दिया गया ऐसे में जो पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जनजाति तमाम इन लोगों को जो भड़काने का काम कर रहे हैं मोदी 10 साल से देश के प्रधानमंत्री है 15 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। इन्होंने क्या किया सिर्फ लाठी में तेल पिलाने का काम किया राजद के लोगों ने उनके पास जब सत्ता थी तो यह लोग इन लोगों ने क्यों नहीं चिंता की और इन समस्याओं को दूर करने की क्यों कोशिश हैआपकी सरकार जब थी तब क्यों नहीं सबकी किया सैम पित्रोदा के बयान पर चिराग ने कहा कांग्रेस सिर्फ सेल्फ गोल पर सेल्फ गोल किए जा रहे हैं इंसान एक बार सेल्फ गोल करता है बार-बार नहीं करता पहली बार बयान दे दिए इन्हेरिटेंस टैक्स गलत है हम लोग अमेरिकी यूरोपीय नहीं है हम लोग परिवार के साथ रहते हैं और इस तरह के टैक्स का हम लोग विरोध करते हैं । रंगभेद नस्ल पर टिप्पणी करना अफसोसजनक है इस बात का है कि खंडन या निंदा होनी चाहिए थी ऐसा नहीं की कोई छोटा-मोटा व्यक्ति है पित्रोदा जो 2004 से लेकर 2014 तक केंद्र में मनमोहन जी के सरकार चलाने में अहम योगदान जिनका था उनके सलाहकारों में से थे और वह इस तरह के के बात कर रहे हैं उनकी तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया नहीं है हां खाना पूर्ति किया गया और इस्तीफा लिया गया और इनकी मनसा और उनकी सोच उनकी घटक दलों की सोच जनता के सामने आ गई है।