Daesh NewsDarshAd

चिराग पासवान ने हाजीपुर से किया नामांकन, जीत का किया दावा..

News Image

HAJIPUR- लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन कर लिया और भारी मतों से जीत का दावा किया.चिराग पासवान ने समाहरणालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने से पूर्व चिराग पासवान ने सर्किट हाउस के निकट स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद  सुभाष चौक स्थित संस्कृत महाविद्यालय परिसर में चुनावी सभा को सम्बोधित किया.

चिराग पासवान के साथ उनकी मां भी मौजूद थीं। इसके अलावा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, सांसद रामकृपाल यादव और चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती मौजूद थे। चिराग पासवान के पीछे समर्थकों की भारी हुजूम देखी गई. बताते चलें की हाजीपुर सीट से चिराग के पिता रामविलास पासवान कई बार सांसद रहे. अभी उनके चाचा पशुपति कुमार पारस सांसद है. चिराग अभी जमुई से सांसद है, पर इस चुनाव में वे हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी सीट को लेकर उनका अपने चाचा पशुपति पारस से विवाद भी हुआ था.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image