केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान दिल्ली रवाना हुए वही एक जुलाई से कानूनों को लागू करने पर कहा संसोधन हुए है तो लागू किया जाएगा बेहतरी के लिए ही बदलाव किए गए है।वही जयराम रमेश के द्वारा sc के आरक्षण में बदलाव किये जाने के सवाल पर चिराग ने कहा आरक्षण कम करने की कोई सोच नही सकता है दायरे को बढ़ाने का काम किया जा रहा है हमारे नेता ने भी आरक्षण को बढाने और गरीब सवर्णो को आरक्षण देने की बात की थी जिसके बाद सवर्ण गरीबो को आरक्षण मीला।बिहार को विशेष राज्य के जदयू के प्रस्ताव को प्रेशर पॉलिटिक्स के सवाल पर कहा बिहार को विशेष राज्य का दर्जे मिलना चाहिए ये मेरी भी पहले से मांग है और इसमें अगर कोई संसोधन करने परे तो वो भी किया जाय।