Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चिराग पासवान का बड़ा दावा

Chirag paswan ka bda dava

सातवें के चरण का अंतिम चुनाव प्रचार है के बाद पटना लौटे सांसद चिराग पासवान ने कहा 40 लोकसभा में प्रचार करने के बाद जो अनुभव हुआ जिस तरीके से लोग प्रधानमंत्री जी और हमारी सरकार पर भरोसा रख रहा है यह बहुत बड़ा कारण है जो हम लोगों के विश्वास को मजबूत करता है। 4 तारीख को जब परिणाम आएंगे 40 की 40 सीट हम जीतेंगे। एक स्ट्रांग अंडर करंट महसूस किया जा रहा है जो लोग कह रहे हैं कि कोई लहर नहीं है कोई वेब नहीं था लहर के साथ-साथ इस बार से बड़ी एक अंडर करंट भी थी 2019 में भी लोग यही बोल रहे थे कोई लहर नहीं है कोई वेब नहीं है ब्लोअर की हवा चल रही है यही राजद् कांग्रेस परिणाम में हमने देखा कि कैसे 2014 से बेहतर परिणाम 2019 मिले इसलिए एक स्ट्रांग अंडर करंट इस बार भी है ।जनता के बाद के पास इस बार कई सरकार की योजनाएं हैं एनडीए को ही वोट करेंगे चिराग ने कहा।वही खुद के अयोध्या और प्रधानमंत्री के कन्याकुमारी जाने के मामले मे विपक्ष के सवाल पर  चिराग। ने कहा लोग शक्ति के विनाश की कल्पना करते हैं जो सनातन को गाली देने का काम करते हैं जो लोग मानते ही नहीं  वह इन भावनाओं को नहीं समझेंगे मेरे प्रधानमंत्री किस सोच के साथ वहां जा रहे हैं मेरे प्रधानमंत्री ध्यान लगा रहे हैं देश के प्रधानमंत्री देश की जनता को जानने का हक वह कहां पर है क्या करें ऐसे में इस बात की राजनीति करना क्यों ध्यान लगाने जा रहे हैं भाषण देते हैं तो आपको ऐतराज होता है बिहार आते हैं तब आपको ऐतराज होता है ध्यान लगाने क्यों जा रहे हैं इस पर ऐतराज हो रहा है मैं उन्हीं का हनुमान हूं मैं भी ध्यान लगाने जा रहा हूं प्रभु श्री राम के चरणों में ।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp