Daesh NewsDarshAd

चिराग पासवान का बयान

News Image

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार कहा है 

इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा जैसे-जैसे चुनाव के चरण बितते जा रहे हैं पहले तो उनकी पार्टी के दूसरे नेता थे अब खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस के जिस तरीके से भाषा की मर्यादा को भूल रहे हैं ऐसे में यह बात प्रमाणित होती है कि रुझान इनके पास भी पहुंच रहे हैं

 

पता इनको भी चल रहा है कि 5 सीटों में कितनी बुरी तरीके से यह लोग चुनाव हार रहे हैं 

हम लोग इन पांच चरणों में जिस तरीके से मतदान हुआ है 300 से 315 तक का आंकड़ा हम लोग पर कर चुके हैं 

अब 25 तारीख वाला और 1 तारीख वाला मतदान इसमें हम लोग यकीनन 400 का भी आंकड़ा पार करेंगे 

और अगर इस बार पूरा एनडीए मिलकर इतिहास में सबसे बड़ी संख्या के साथ केंद्र में सरकार बनाता है तो उसमें भी किसी को आश्चर्य नहीं होगा 

और कांग्रेस अपने ऑल टाइम लो पर जाती है तो किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए 

ऐसे में ऐसी भाषा का इस्तेमाल सिर्फ इसीलिए हो रहा है क्योंकि वह बौखलाहट उनके अंदर बढ़ती जा रही है

अपनी सीट कम होता देखा एनडीए अनप्रेसिडेंटेड जीत की ओर अग्रसर हो रहा है इसी बौखलाहट में लोग ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें 

नाना पटोले के बयान पर चिराग ने कहा जिस तरह से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया वह इसका दूसरा उदाहरण है धीरे-धीरे जैसे इनको अपने हर समीप दिख रही है यह लोग बौखलाहट में अभी तक पांचवा ही चरण हुआ है ना छठा चरण होने दीजिए उसके बाद उनकी भाषा देखिएगा और 4 तारीख से पहले यह लोग तमाम मर्यादा को देंगे क्योंकि इनको अपनी हर दिख रही है

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image