नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की प्रधानमंत्री को संविधान की जानकारी नहीं है इस पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा जो व्यक्ति 10 साल तक प्रधानमंत्री रहा और तीन बार मुख्यमंत्री किसी प्रदेश का रहा उसके बारे में यह लोग इस तरह की बातें बोलते हैं इनका क्या उनसे अधिक संविधान का ज्ञान जान है प्रधानमंत्री ने देश और विदेश में भारत का नाम रोशन किया था किया है और वह लोग जो बोलते हैं जिन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति अपनी जात-पात किया लाठी में तेल पिलाने और नौकरी के बदले जमीन लेने का काम किया वह लोग इस तरह की बातें बोल रहे हैं वहीं सांसद मनोज झा के द्वारा यह कहना कि प्रधानमंत्री के भाषण में फिल्मी डायलॉग होते हैं इस पर भी चिराग पासवान ने मनोज झा पर निशाना साधा वहीं वोट परसेंट के बढ़ने पर चिराग पासवान ने कहा लोकतंत्र के लिए अच्छी बात है और वोट परसेंट बढ़ने से लोकतंत्र मजबूत होता है वहीं राजद के द्वारा यह कहने की एनडीए डबल डिजिट में नहीं आएगी इस पर विचार पासवान ने कहा 10 साल से जिन्हें एक सीट भी नहीं मिला है वह इस तरह की बातें कर रहे हैं।