Join Us On WhatsApp

चिराग पासवान का बयान

Chirag paswan ka byan

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की प्रधानमंत्री को संविधान की जानकारी नहीं है इस पर निशाना साधते  हुए चिराग पासवान ने कहा जो व्यक्ति 10 साल तक प्रधानमंत्री रहा और तीन बार मुख्यमंत्री किसी प्रदेश का रहा उसके बारे में यह लोग इस तरह की बातें बोलते हैं इनका क्या उनसे अधिक संविधान का ज्ञान जान है प्रधानमंत्री ने देश और विदेश में भारत का नाम रोशन किया था किया है और वह लोग जो बोलते हैं जिन्होंने तुष्टिकरण की राजनीति अपनी जात-पात किया लाठी में तेल पिलाने और नौकरी के बदले जमीन लेने का काम किया वह लोग इस तरह की बातें बोल रहे हैं वहीं सांसद मनोज झा के द्वारा यह कहना कि प्रधानमंत्री के भाषण में फिल्मी डायलॉग होते हैं इस पर भी चिराग पासवान ने मनोज झा पर निशाना साधा वहीं वोट परसेंट के बढ़ने पर चिराग पासवान ने कहा लोकतंत्र के लिए अच्छी बात है और वोट परसेंट बढ़ने से लोकतंत्र मजबूत होता है वहीं राजद के द्वारा यह कहने की एनडीए डबल डिजिट में नहीं आएगी इस पर विचार पासवान ने कहा 10 साल से जिन्हें एक सीट भी नहीं मिला है वह इस तरह की बातें कर रहे हैं।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp