हिंदी गठबंधन की 1 जून को होने वाली बैठक पर चिराग पासवान ने कहा कि डिसाइड करेंगे कि-किसी के यहां मटन पार्टी होगी इंडिया एलायंस के नेताओं को चिंता इसी बात की है आपने उनको मिला दिया है कैसे बनाते हैं रेसिपी रेसिपी शेयर करना है मछली हेलीकॉप्टर में कैसे दिखाई जाती इन लोगों के पास कोई काम नहीं है यही तो काम रह गया इनके पास ऐसे में 1 तारीख को बैठकर सब लोग डिसाइड करेंगे की 4 तारीख के बाद किस-किस के यहां कौन-कौन भोज पर जाएगा क्योंकि सरकार बनाने की चिंता से यह लोग मुक्त हो जाए ना इनको सरकार बनानी है ना देश चलाना प्रधानमंत्री की तीसरी बात शपत की तैयारी कर रहे होंगे ऐसे में फुर्सत के पल है लोगों के पास फुर्सत के पल को कैसे बिताएंगे इसको लेकर जरूर एक तारीख को बैठक करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवेकानंद स्मारक जाएंगे इस पर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है चिराग पासवान ने कहा इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है इंडिया के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक वह जाती है और जानी चाहिए देश के प्रधानमंत्री उनकी जानकारी का अधिकार बनता है जाना ऐसे में वह कहां जा रहे हैं कहां नहीं जा रहे यह मीडिया पर चल रहा है उसका प्रधानमंत्री से कोई लेना नहीं यह इन सिक्योरिटी है इन लोगों को पता है कि डर रहे हैं हर है उसे बात का डर है लोग इनको पता है यह वही लोग हैं जो सनातन को खत्म करने वाले लोग हैं क्या बोलते हैं राहुल की शक्ति का विनाश होना चाहिए वही जब मेरे प्रधानी प्रधानमंत्री मेरी इसकी आराधना करते हैं तब यह बात इनको छुट्टी है यह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है राहुल गांधी के द्वारा यह कहना की अग्नि वीर योजना में मजदूर बना दिया गया है चिराग पासवान ने कहा कि यह मजदूर बना देंगे चिराग ने कहा कि बंद किया जाएगा जो वह किसानों को सम्मान निधि अगर कहीं गलती से पहले बात तो यह आएंगे नहीं अगर यह आते हैं तो अगली बार तो बहाना है बंद किया जाएगा वह तमाम सम्मान निधि उसको