राहुल के बिहार आने पर चिराग पासवान ने कहा बहुत देर कर दी हुजूर आते आते अब तो अंतिम चरण है अब आने से कोई फायदा भी नहीं है यह लोग जान चुके हैं कि बिहार में कम से कम इनका कुछ नहीं होने वाला है सिर्फ खाना पूर्ति कर रहे हैं उसके लिए फिर दिखा रहे हैं बाद में कोई है ना बोले कि इतना बड़ा राज्य बिहार जहां से देश की राजनीति की दशा और दिशाएं होती है वहां पर यह लोग गए ही नहीं यह सिर्फ दिखाने के लिए हम लोग गए थे यह सिर्फ खानापूर्ति के लिए आ रहे हैं बिहारी से इनका कोई लेना-देना नहीं है ।1 तारीख को इंडी बैठक पर चिराग ने कहा समीक्षा बैठक क्या कर रहे है जो लोग चुनाव से पहले एक साथ नहीं आ पाए चुनाव में सीटों का बंटवारा एक साथ नहीं कर पाए वह लोग 1 तारीख को बैठेंगे समीक्षा करेंगे की कितनी सीटों पर 300 प्लस सीटों पर चुनाव जीत रहे और प्रधानमंत्री कौन होगा इनका सिर्फ भोकाल है ताकि सातवें चरण के मतदान पर इसका असर पड़े हकीकत है होना जाना कुछ नहीं और यह लिखकर ले लीजिए कि इस बार एनडीए की सरकार सबसे ज्यादा इतिहास में सबसे ज्यादा सीटों से इस बार हम लोग सरकार बना रहे हैं सातवे चरण का मतदान इस बात पर मोहर लगा चुका है सातवें चरण एक औपचारिकता है तेजस्वी यादव के द्वारा यह कहने की 32 साल के युवा से प्रधानमंत्री डर गए हैं चिराग पासवान ने कहा इतना गुरुर किसी को नहीं होना चाहिए 32 साल के युवा को 70 साल के व्यक्ति वह अपने अनुभव से कर रहे है मैं हमेशा उम्र का तजुर्बे का उनके सम्मान करने का पक्षधर रहा हूं मेरे प्रधानमंत्री आपको धमकी नहीं दे रहे हैं आपके सुझाव दे रहे हैं और जो प्रत्यक्ष है उसकी जानकारी दे रहे हैं क्या आप पर क्या बेल का मामला नहीं चल रहा है जमीन नौकरी के बदले जमीन का तमाम मामलों में और आपके परिवार के लोग नही है क्या अगर कोई प्रधानमंत्री अपने अनुभव से आपके सुझाव दे रहा है तो उसको मानना चाहिए ना कि इस तरीके से किसी की उम्र का मजाक करना चाहिए अपने आप को युवा नेता कहते है
जेपी आंदोलन में आपके पिता भी युवा नेता थे मेरे पिताजी भी युवा थे उम्र का यह पहिया चलता रहता है किसी के उम्र को लेकर इस तरह से कटाक्ष करना अच्छी बात नहीं है।।