Join Us On WhatsApp

चिराग पासवान का लालू यादव पर बड़ा बयान

Chirag paswan ka Lalu yadv pr bda byan

लालू प्रसाद यादव के ये कहने की अगस्त में सरकार गिर जाएगी इस पर केंद्रीय मंत्रीचिराग पासवान ने कहा कि 5 साल में वह तो लड़ नहीं पाए कितनी सीटों पर चुनाव लड़े और कितनी सीट जीते यह सब जानते हैं अपने कार्यकर्ताओं को उलझाए रखने के लिए लालू प्रसाद यादव इस तरह की बातें करते हैं। अभी अगस्त की बात बोले है फिर एक साल और दो साल कहेंगे और 5 साल तक अपने कार्यकर्ताओं को उलझाए रखेंगे।हकीकत है कि नरेंद्र मोदी की सरकार पांच साल तक चलेगी और विकास के कार्य होंगे। शिशु के द्वारा अपराध को लेकर किया जा रहे ट्वीट पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं सफाई नहीं दूंगा लेकिन 90 के दशक को जब उनकी सरकार थी उसे समय के कार्यकाल को भी वह देखें उस समय इससे अधिक अपराध होते थे विपक्ष को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए। 45 मिनट कहां की अपराध चिंता का विषय है और इस पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ध्यान देना है हम लोगों ने दिल से बातें कही है चाहे फूल क्यों नहीं का मामला हो चाहे हम प्रार्थना हो सरकार इस पर चिंतित है और सरकार इस पूरे मामले को देख रही है कार्रवाई की सरकार के स्तर पर हो रही है राहुल गांधी के द्वारा अग्नि वीर मामले को लेकर रक्षा मंत्री पर दिए गए बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि राहुल गांधी अमृतसर सांसद नहीं अभी जिंदाबाद पद पर है और जिस तरह से सदन में उन्होंने भाषण दिया धर्म के साथ खिलवाड़ किया प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष पर टिप्पणी की यह उनके गैर जिम्मेदार हरकत को दर्शाता है और उन्हें अपनी पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp