Gaya Ji : गया जी से खबर है जहां लोजपा के नव संकल्प यात्रा के तहत लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) गया जी में महती सभा को संबोधित कर रहे है। इसी कड़ी में गया जी चिराग पासवान पहुंचें है। चिराग पासवान युवा, बुजुर्गों और गरीब, वंचित, शोषितों को संबोधित कर रहे है। इस दौरान शांभवी चौधरी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद है।