Patna- पश्चिम बंगाल में बिहार के दो परीक्षार्थियों की पिटाई के बाद देशभर की राजनीति गर्म है. बिहार की सत्ताधारी भाजपा जदयू के साथ ही चिराग पासवान की लोजपा रामविलास की पार्टी भी पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है.
इस राजनीति के बीच चिराग पासवान ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास जाकर मुलाकात की है. निश्चित रूप से इस मुलाकात में पश्चिम बंगाल में दो बिहारी छात्रों के साथ हुई बदसलूकी के मामले पर भी चर्चा हुई होगी. मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने इस घटना की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है और इसके साथ ही चिराग पासवान ने बिहार में चल रहे जमीन को लेकर अपनी बात रखी है. चिराग ने कहा कि इससे बिहार के लोगों का भला होगा और किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो रही है तो सरकार के संबंधित विभाग उसके समाधान का प्रयास कर रही है.