चिराग पासवान का बयान एनडीए के राज को राक्षस राज बताने पर चिराग ने कहा किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे है जब हम लोग जंगल राज बोलते हैं तो उसका कारण है जिस तरीके से हत्याएं अपहरण लूट डकैती बलात्कार की घटनाएं 90 के दशक में सबसे ज्यादा हुई हमारे प्रदेश में पलायन हुआ आज भी दूसरे राज्यों दो-दो तीन-तीन पीढ़ी से लोग वह रहने को मजबूर हैं यह वह जंगल राज था जो घर से माताएं बहने निकल नहीं सकती थी आपको उसके जवाब में कुछ और ढूंढना था बोलने का कारण कुछ है ही नहीं क्योंकि आप जंगल राज जंगल राज सुन रहे थे तो आपको उसका जवाब देना था तो अपने शब्द निकाल लिया राक्षस राज इसका कोई मतलब नहीं है आज की तारीख में पिछले 10 सालों में जिस तरीके से सबसे ज्यादा गरीबों को मुख्य धारा के साथ जोड़ा गया और यह आखिरी जो आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले 10 सालों में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से निकलकर मुख्य धारा के साथ जुड़े आज गांव देहात में आप चले जाइए आप किसी से भी पूछिए कि जिनको प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण की जन योजना का लाभ मिल रहा है लोग हाथ उठाकर कहेंगे कि हम लोगों को 5 किलो अनाज मिल रहा है और इसका श्रेय मेरे पिता रामविलास पासवान को भी जाता है हर सभा में हम पूछते हैं हर व्यक्ति हाथ उठाकर बोलता है कि हमें 5 किलो अनाज मिल रहा आज प्रधानमंत्री जहां हर परिवार की चिंता की जहां हर महिला की चिंता कर उजव्वला से लेकर शौचालय निर्माण करवाने का काम किया आज हर किसान की चिंता कर किसान सम्मान निधि देने का काम किया कोई भी गरीब परिवार आर्थिक अभाव से स्वास्थ्य लाभ से वंचित न रह जाए इसके लिए 5 लाख का इलाज किया जा रहा है अगर ऐसे काल को ऐसे शासन को अगर राक्षस राज कह रहे हैं तो ऐसा राक्षस राज बहुत बढ़िया है और यह होना चाहिए आप 15 साल और आपका परिवार रहा आप अपनी एक उपलब्धि भी बना दीजिए ।लालू यादव के ये कहने की आरक्षण मैंने लागू किया मोदी जी ने लागू नहीं किया और मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए इस पर चिराग ने कहा इतना भी अहंकार नहीं होना चाहिए किसी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का बना हुआ संविधान जिसमें यह प्रावधान है कि जिसको सशक्त करने का काम हमारे प्रधानमंत्री जी ने किया है आज मंडल कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया हैऊंची ऊंची जाति के जो गरीब तबके के लोग हैं उनको भी आरक्षण देने का काम हमारे मौजूदा एनडीए की सरकार ने किया हमारे इंडिया की सरकार ने न सिर्फ आरक्षण को और मजबूत करने का काम किया बल्कि इस बात की गारंटी मोदी जी की प्रधानमंत्री की गारंटी है और जो लोग या भ्रम फैला रहे हैं और जिन्होंने कहा कि हमने आरक्षण दिया है अगर आपने आरक्षण दिया तो फिर आपको डर क्यों लग रहा है कि और क्यों बोल रहे हैं कि आरक्षण समाप्त हो जाएगा आपको डर नहीं होना चाहिए क्यों 2015 का चुनाव यह कहकर लर रहे थे कि आरक्षण समाप्त हो जाएगा हकीकत में है कि विपक्ष पूरी तरीके से मुद्दाहीन हो चुका है उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है यह लोग पूरी तरह से बौखला गए हैं दो चरण का सर्वे इनके पास भी गया था इनको भी फीड मिला है कि यह पूरी तरह से हार रहे हैं यह उसे फीडबैक की बौखलाहट है बिना सर पैर की बातें वह कर रहे हैं प्रधानमंत्री के रूप में कहा की जिस तरह से प्रधानमंत्री का प्रचार बढ़ता गया क्या और जिस तरह के प्रधानमंत्री पर डबल इंजन की सरकार हमारे मुख्यमंत्री जी हमारे गठबंधन में लोगों का विश्वास और आज थोड़ा मौसम भी साथ दिया है इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ा है वही पीएम के रोड शो पर और हाजीपुर आने परचिराग पासवान ने कहा कि पटना में 12 तारीख को शो करेंगे अब यही देखिए यह फर्क होता है एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री हैं जो कि हर राज्य को बराबर समय देख रहे हैं हर निगाह से देख रहे हैं हमारे लिए कितने गर्व की बात है कि देश के प्रधानमंत्री पूरे देश का चुनाव देखने वहीं बिहार को भी उतना ही समय दे रहे हैं महा गठबंधन के घटक दलों के राष्ट्रीय नेता बताएं कौन से नेता है उन लोगों के लिए बिहार कोई मायने ही नहीं रखता है ।