Daesh NewsDarshAd

चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को 'जन विश्वास यात्रा' के पहले दे दिया ये बड़ा मैसेज! अब आगे क्या ?

News Image

लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली से पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव की यात्रा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसी भी नेता को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच रहना चाहिए. तेजस्वी यात्रा पर निकल रहे हैं. यकीनन उन्हें मालूम होगा कि पिछले 17 महीने में उनकी सरकार ने क्या काम किया है. जनता के बीच वो अपनी बात को कितना पहुंचा पाए हैं, ये सारी बातें उनको इस यात्रा से समझ में आ जाएंगी.

सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी 'थके हुए सीएम को हमने दौड़ाने का काम क‍िया' पर चिराग पासवान ने कहा कि कौन थका है, कौन नहीं, अब चुनाव सिर पर है, इन बातों का कोई मतलब नहीं है. 35 सालों में क्या हुआ, 17 महीने में क्या हुआ, इन बातों का अब कोई मतलब नहीं है. इस सब बातों का आकलन चुनाव में हो जाएगा.

वहीं, लोजपा के 11 प्रभारियों की सूची जारी करने के सवाल पर चिराग ने कहा कि जब सीट शेयरिंग की बात करते हैं तो अपने लिए कुछ मांग रखते हैं. जो सब कुछ समीकरण के आधार पर तय होता है. संगठन के हिसाब से होता है. जिन सीटों पर लगता है कि पार्टी चुनाव जीतेगी, उन सब सीटों का दावा करती है. एनडीए बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेगा.

उन्होंने कहा कि गठबंधन में होने का सबसे बड़ा फायदा यह होना चाहिए कि हर विधानसभा में हमारा संगठन मजबूत हो. उसी सोच के साथ हमने अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को वहां का प्रभार दिया है. एनडीए का हिस्सा होने के सवाल पर चिराग ने कहा कि कौन क्या कहता है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. कौन एनडीए में है, कौन नहीं, इसका सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. 

चिराग ने कहा कि 18 तारीख को दिल्ली में हुई बैठक की तस्वीर सभी ने देखी है. कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे गले लगाकर स्वागत किया. हम लोग चुनाव में हैं और चुनाव में इस तरह की टीका-टिप्पणी से गठबंधन को नुकसान होता है. मैं एनडीए के तमाम सहयोगियों से आग्रह करता हूं कि चुनाव लड़ें लेकिन टीका-टिप्पणी करने से बचें.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image