रामविलास लोजपा के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान सीवान पहुंचे। न्यायालय के कर्मी राकेश कुमार उर्फ गोल्डेन पासवान की हत्या मामले को लेकर चिराग पासवान सीवान पहुंचे। जहां उन्होंने गोल्डेन के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की है। हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन से मांग भी की है।मृतक के पीड़ित बहन से बात करने के दौरान चिराग पासवान ने सीवान एसपी को तुरंत कॉल लगा दी और कहा की अपराधियों की पहचान कर 7 दिनों के अंदर कार्रवाई हो जानी चाहिए। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जी से मिलकर भी मैंने संज्ञान में दे दिया है। मीडिया को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि इस मामले में पुलिस प्रशासन की काफी सुस्ती दिख रही है अगर इस मामले में पुलिस प्रशासन के लोग भी दोषी होंगे तो उन पर भी कार्रवाई होगी। कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।गौरतलब है कि बीते 19 जून को न्यायालय कर्मी राकेश कुमार उर्फ गोल्डेन पासवान जब अपनी बहन को परीक्षा दिलाने गया हुआ था। जब वह बाइक से वापस लौट रहा था इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर गोल्डेन पासवान की हत्या कर दी थी। जिसको लेकर परिजनों ने कहा था कि जमीनी विवाद को लेकर मुन्ना चौधरी के द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुन्ना चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अब हत्याकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली है।