बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जोरदार पलटवार किया है. दरअसल, ममता बनर्जी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर टिप्पणी की थी. जिस पर अब पलटवार करते हुए चिराग पासवान ने ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा- 'आप अपने राज्य को संभालिए'. इसके अलावे चिराग पासवान ने और क्या कुछ कहा है.
प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बंगाल के हालात चिंता का विषय हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों की मानसिकता बहुत ही खतरनाक है। ऐसे लोगों का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। इन लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। राष्ट्रपति ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है, इसलिए उन सरकारों की जिम्मेदारी बनती है जहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं। जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया, वह सरकारी व्यवस्था का हिस्सा बना हुआ था। अगर सरकार ऐसे व्यक्ति को संरक्षण देती है, तो यह चिंता का विषय है।