22 जनवरी को चिराग पासवान भी होंगे राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को भी अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिला है और वो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमे चिराग पासवान के हाथों में निमंत्रण पत्र नजर आ रहा है. इसके अलावा उन्होंने निमंत्रण पत्र की तस्वीरे भी पोस्ट की है. कई बड़े लोग इस उद्घाटन समारोह में शामिल हो रहे हैं और उसमे से एक चिराग पासवान भी हैं.