Daesh NewsDarshAd

CM Nitish से लेकर शिक्षा मंत्री पर खूब दहाड़े Chirag, राम मंदिर पर भी ये बोले...

News Image

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों बिहार मे कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं और साल का पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आज उन्होंने किया जिसमे उन्होंने राम मंदिर के विषय मे अपनी बातें रखी. वहीं उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला. चिराग पासवान ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक साल है और राम भक्तों की आस्था है और राम मंदिर बन गया है और प्राण प्रतिष्ठा हो रही है और इसको लेकर भी राजनीति हो रही है पहले तो निर्माण पर राजनीति हुई और अब निमंत्रण को लेकर राजनीति हो रही है. हम माता सीता के प्रदेश से आते हैं. इंडिया गठबंधन के नेता लगातार बोलते हैं, शिक्षा मंत्री को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए , कल भी उन्होंने बोला और क्या असर पड़ेगा आने वाले पीढ़ी पर , मैं सभी धर्म पर बोल रहा हूँ.  बटवारे की राजनीति से क्या हासिल होता है और शिक्षा मंत्री इस तरह का लगातार बयान देते हैं क्या ऐसे पद पर उनको रहना चाहिए. शिक्षा मंत्री को बिहार की दुर्दशा नही दिखती है यही हाल है कि बिहार के बाहर लोग दूसरे राज्य में पढ़ने जाते हैं. क्या बिहार विकसित राज्य बन गया? बिहार मे नालंदा विश्वविद्यालय है, शिक्षा मंत्री के पास ज्यादा ज्ञान है तो क्यों नहीं धर्मगुरु बन जाते ? हम पहले भी बोलते आए हैं कि अस्पतालों की जरूरत है बिहार मे. अस्पतालों की क्या हालत है? उपकरण भी नही है अस्पताल में. इनलोगो को याद आ रहा है कि अस्पताल बनना चाहिए. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है वहाँ ध्यान देने के लिए. वहीं महागठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन एक भी सीट बिहार में नही जीत पाएगा और 40 की 40 सीट एनडीए जीतेगा.  पता नही इंडिया गठबंधन का क्या होगा लेकिन बिहार में महागठबंधन एक भी सीट नही जीतेगा. हमारी पार्टी की भी की कई उम्मीदें हैं और मेरी अपेक्षा है और सकारात्मक बाते हो रही है और आज मैं सीट को लेकर नही बोलूंगा और इस महीने तक संभवत बात होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनता का विश्वास है और पहली बार 2014 से ज्यादा सीट 2019 में जनादेश मिला और 2024 में 400 से ज्यादा सीट मिलेगा और प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है और गारंटी पूरी हुई है. 

विपक्षी गठबंधन एकजुटता पर कहा कि चुनाव तक कोई एकजुट होगा यह नही लगता है , बंगाल में 2 सीट कांग्रेस लेगा , दिल्ली में क्या होगा , महाराष्ट्र में , बिहार में 2 सीट पर औपचारिक ऐलान हो गया है और खरमास के बाद खेल की बात हो रही है और बिहार में भी खेल का बात हो रहा है देखिए क्या होता है मुख्यमंत्री जी को लेकर. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image