Jamui - फोन पर BDO साहब के नहीं पहचानने पर जमुई के सांसद अरुण भारती गुस्सा हो गए, मोबाइल का स्पीकर ऑन कर बीडीओ को खूब खरी-कोटी सुनाई और अपनी जानकारी दुरुस्त करने की नसीहत दी.
बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के जीजा जी और लोजपा रामविलास पार्टी से जमुई के सांसद अरुण भारती गगरा गांव पहुंचे थे ।इस गांव के अजय सिंह का पुत्र झारखंड में एक्साईज विभाग की दौड़ में शामिल होने गया था और तबियत बिगड़ने की वजह से उसकी मौत हो गई थी. संसद इस परिवार से मिलने गए थे. इस संबंध में वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं और पीड़ित परिवार से मुलाकात तक नहीं की है. इसके बाद सांसद अरुण भारती ने स्थानीयb गिद्धौर प्रखंड के बीडीओ को फोन लगवाया. फोन पर शुरू में बीडीओ सांसद को नहीं पहचान पाए और परिचय पूछने लगे. इससे सांसद अरुण भारती गरम हो गए और स्पीकर ऑन करके सभी लोगों के सामने बीडीओ को मोबाइल पर ही डांट लगाई. उन्होंने बीडीओ को कहा कि अपनी जानकारी दुरुस्त कर लीजिए और अपने सांसद को पहचाना कीजिए. हम आपको निर्देशित कर रहे हैं कि आप आज ही इस परिवार से आकर मिल लें और प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद कीजिए..
जमुई से धनंजय की रिपोर्ट