Join Us On WhatsApp

चिराग के सिपाही ने विपक्ष को धो डाला, पश्चिम बंगाल और SIR को लेकर भी कह दी बड़ी बात...

चिराग के सिपाही ने विपक्ष को धो डाला, पश्चिम बंगाल और SIR को लेकर भी कह दी बड़ी बात...

Chirag's soldier defeated the opposition
चिराग के सिपाही ने विपक्ष को धो डाला, पश्चिम बंगाल और SIR को लेकर भी कह दी बड़ी बात...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में नई सरकार में गृह विभाग का जिम्मा भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी को दिया गया है जिसके बाद अब विपक्ष एक बार फिर नीतीश कुमार और भाजपा पर हमलावर हो गया है। विपक्ष भाजपा पर आरोप लगा रहा है कि अभी नीतीश कुमार से गृह विभाग छीना गया है और धीरे धीरे भाजपा मुख्यमंत्री की कुर्सी भी अपने कब्जे में ले लेगी। विपक्ष के सवालों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक दल के नेता राजू तिवारी ने करारा पलटवार किया है। विपक्ष के इन्हीं बातों की वजह से उनका सुपरा साफ़ हो गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा तो है नहीं। मुद्दाविहीन विपक्ष के लोग कुछ भी बोलते रहते हैं और इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अनुभव के बल पर राज्य की डबल इंजन की सरकार लगातार राज्य का विकास करेगी। रही बात गृह विभाग सम्राट चौधरी के पास जाने की तो यह कोई कब्ज़ा करने की बात नहीं है बल्कि यह मुख्यमंत्री और डबल इंजन सरकार की व्यवस्था है। सम्राट चौधरी जी कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू करेंगे। नीतीश कुमार ने ही बिहार में कानून का साम्राज्य स्थापित किया है और अब मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सम्राट चौधरी जी अपराधियों पर अंकुश लगायेंगे।

यह भी पढ़ें     -     बिहार क्रिमिनल्स के लिए नहीं है, पदभार ग्रहण करने से पहले गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने दे दी बड़ी चेतावनी...

इस दौरान राजू तिवारी ने कहा कि विपक्ष को थोड़ा सा मिलता है तो देख लीजिये, चुनाव के पहले किस तरह की भाषा और कुकृत्य सामने आने लगे थे। बिहार में शांति व्यवस्था जो बनी है उसे और भी बेहतर बनाई जाएगी। उपद्रवी तत्व के लोग और उनके संरक्षकों को बुरा तो लगेगा ही क्योंकि बिहार में शांति व्यवस्था प्रभावी बनाया जा रहा है। बिहार में सुशासन का जो राज है वह NDA की डबल इंजन की सरकार में लगातार जारी रहेगा।

राजू तिवारी ने SIR के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन के मामले में कहा कि वे जहां चाहें वहां करें लेकिन आपलोगों ने बिहार में देखा कहीं SIR का मुद्दा जनता के बीच था क्या? मैंने खुद चुनाव लड़ा है और लोगों के बीच गया तो मैंने देखा कि मतदाता भी एक कार्यकर्ता की तरह NDA के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे। हमलोग काम की बात करते हैं। हमने महिला, बुजुर्ग, वृद्ध, दिव्यांग और छात्र समेत हर तबके के लिए काम किया है। हमने सबका दुःख कम करने की कोशिश की और इसी वजह से विपक्ष का सुपरा साफ हो गया। उनका तो विपक्ष का दर्जा भी मात्र एक सीट से बच गया नहीं तो वह भी नहीं मिलने वाला था। यह NDA की विकास और जनहित की नीति का ताकत है।

उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव में NDA सरकार बनने के सवाल पर कहा कि हम तो बिहार की बात करते हैं। पश्चिम बंगाल में भी हमारे नेता जायेंगे। आप देख लीजिये नागालैंड, झारखंड में हमारे विधायक हैं। हमलोग सब जगह पर अपनी टीम को मजबूत बनायेंगे और जब संगठन मजबूत बनेगा तो निश्चित रूप से हमारे पास सीटें भी आएँगी। हमारे नेता रामविलास पासवान की जो सोच थी राष्ट्रीय पार्टी बनाने की, हमलोग उस पर काम कर रहे हैं और उनके सपने को पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें     -     SIR में लगी महिला BLO ने की ख़ुदकुशी, CM ममता ने चुनाव आयोग से पूछा 'और कितनी जानें...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp