Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चुनाव परिणाम मोदी को आइना दिखाया ,अखिलेश सिंह

Chunav prinam modi ko aaina dikhaya ,akhilesh singh

*बोली कांग्रेस...चुनावी परिणाम ने मोदी को दिखाया आइना*


चुनावी परिणाम अनुरूप तो नही लेकिन पिछली बार की अपेक्षा हमलोगों ने ज्यादा सीटें जीती.


एक्जिट पोल के द्वारा एक साइकोलॉजिकल दवाव बनाने की कोशिश की गई जिसका पोल खुल गया.


UP में भी कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया बिहार में भी जिसके लिए हम अपने शीर्ष नेतृत्व और तमाम कार्यकत्ताओं को बधाई देते हैं.


निश्चित रूप से बिहार और देश की जनता ने मोदी को आइना दिखाने का काम किया है, कि सिर्फ भाषण देने से नही होगा.


*पार्टी में हुई है गड़बड़ी*


कुछ लोगों ने पार्टी में कुछ गड़बड़ी की है उसपर भी मैं जांच करवा रहा हूँ.


पार्टी में रहकर कोई इधर उधर करे ये बर्दास्त नही हो सकता.


वामदल के साथी को भी विशेष तौर पर बधाई क्योंकि उन्होंने बिहार में सिर्फ 3 सीटों पर चुनाव लड़ा और 2 सीटों पर जीत दर्ज की.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp