Daesh NewsDarshAd

भारत के अजीबो गरीब नाम वाले शहर, किसी का कुत्ता तो किसी का काला बकरा ...

News Image

एक कहावत तो हम सब ने सुना ही होगा की नाम में बहुत कुछ रखा है जनाब ! नाम के बिना इंसान का या किसी भी चीज़ का कोई अस्तित्व नहीं होता है , हर किसी की पहचान उसके नाम से ही होती है .ऐसे में हम देखते और सुनते हैं की कई लोगों के या कई चीजों के नाम अजीब होते हैं पर क्या आपको पता है की हमारे देश में कई ऐसे जगह है जिनके नाम अजीबो-गरीब हैं.तो आज के इस खबर में हम आपको ऐसे ही  कुछ जगहों के नाम बताने वाले हैं जिनके बारे में जान कर आप अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे .ऐसे तो पिछले कुछ सालों में देश के कई जगहों, शहरों, क़स्बों और गांवों के नाम बदल दिए गए है लेकिन कई ऐसे और जगह है जिनके नाम से वहां पर रहने वाले लोग काफी परेशान रहते हैं.अब आप सोच रहे होंगे कि किसी जगह का नाम लेने में कैसी परेशानी ? तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही अजीबों-गरीब नामो से रुबरू करवाते है .

. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ‘भैंसा’ जी हाँ ये नाम किसी जानवर का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के मथुरा में बसा एक गांव का है . 

दुसरे नाम के बारे में जान कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे  , पंजाब के जालंधर जिले में एक छोटा कस्बा है जिसका नाम है "काला बकरा " है .

निजी ज़िन्दगी में हम मजाक में एक दुसरे से कह देते है की गधा हो क्या  पर जरा सोचिए अगर ये  गधा नाम किसी जगह का हो तो वहां रहने वाले लोगों का कितना मजाक उड़ाया जाता होगा ,जी हाँ मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक का छोटा सा गांव है जिसका नाम ‘गधा’ है.

बिहार में यु तो शराब बंदी है लेकिन फिर भी लोगों को पीने का शौक है ,बिहार के बगल के राज्य झारखंड में एक गांव है जिसका नाम सुन आपको अजीब लगेगा, आम भाषा में शराब को दारु कहते है लेकिन ये "दारु " नाम झारखंड में बसा एक गांव का है जो की अब एक प्रखंड बन गया है .

. कुत्ता जिसे हर कोई प्यार करता है पर सोचिए किसी जगह का नाम कुत्ता हो तो कैसा लगेगा , हैरान होने की जरुरत नहीं है हमारे देश में कर्नाटक के कुर्ग जिले का एक छोटा सा खूबसूरत उपनगर जो अपने प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जाना जाता है  मज़े की बात तो ये है की इस जगह को "कुता" नाम से जाना जाता  है . 

बाढ़ के बारे में तो हम सभी जानते है क्योंकि जब बाढ़ आती है तो वो बेशक अपने साथ तबाही ही लेकर आती है लेकिन की किसी जगह का नाम अपने बाढ़ सुना है अगर नहीं तो हम आपको बता दे की बिहार के पटना जंक्शन के बाद आने वाले स्टेशनों में से एक ऐसा जगह है जिसे  "बाढ़" के नाम से जाना जाता है .

जब हमारे जिंदगी में कुछ भी सही नहीं चलता है तो हम सभी ये जरुर कह देते है की हमारी किस्मत पनौती हो गई  है पर आप खुद सोचो अगर ये पनौती नाम किसी जगह का हो तो वहां के लोगों को सब ये तो जरुर बोलते होंगे की तुम "पनौती " में रहते हो , हाँ सही सुना अपने  ये नाम असल में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक छोटे से गांव का है .

आखिर में जो जगह का नाम हम आपको बताने वाले है उसके बारे में अपने कभी नहीं सुना होगा ये नाम सुन कर आपको पहले घिन्न आएगी और आप हैरान जरुर होंगे  की ऐसा भी हो सकता है क्या. बता दे की तेलंगाना राज्य के रंगारेड्डी जिले का एक गांव है जहाँ भले ही लोग आम इंसानों की तरह साफ़-सफाई से रहते हो मगर इस जगह का नाम है "टट्टी खाना " है .

Darsh-ad

Scan and join

Description of image