बड़ी खबर सामने आ गई है जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश को एक बार फिर से नकार दिया गया है. दरअसल, 9 मार्च यानि कि आज केके पाठक के द्वारा विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक बुलाई थी. केके पाठक खुद ही इस बैठक की अध्यक्षता करने वाले थे लेकिन अब यह बैठक स्थगित हो गई है.
कहा जा रहा कि, केके पाठक और राजभवन के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद इस मीटिंग को स्थगित कर दिया गया. इसके साथ ही सभी यूनिवर्सिटी के खाते का संचालन फिर से शुरु होने की बात कही गई. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों के बकाए वेतन और पेंशन जारी करने को लेकर भी खबर है.
याद दिला दें कि, वीसी-रजिस्ट्रार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी लेकिन, अब उसे भी वापस लेने का आदेश दिया गया है. बता दें कि, राजभवन की ओर से बैठक में शामिल होने से कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों को रोक लगाई गई थी. जिसके बाद आज वे सभी बैठक में शामिल नहीं हुए और मीटिंग रुम पूरी तरह खाली दिखा.